Mizoram University : Admission Process ,Course Eligibility In Hindi

Mizoram University : इंडिया की संसद के Mizoram University Act के तहत की, मिजोरम मिजोरम यूनिवर्सिटी  की स्थापना 2001 में हुई  थी। यह एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी  है और मिजोरम के राजधानी आइजोल,  में स्थित है। मिजोरम यूनिवर्सिटी में कुल 94 कोर्स Arts, Humanities & Social sciences, Commerce, Computer Application & IT, Education, Engineering & Architecture, Management & Business Administration, Mass Communication & Journalism and Sciences स्ट्रीम में संचालित होते है। इन सभी स्ट्रीम में यूनिवर्सिटी  UG ,PG तथा PHD की डिग्री प्रदान करता है। मिजोरम यूनिवर्सिटी में अभी साइंस में बैचलर डिग्री (UG) की कोई भी कोर्स संचालित नहीं होता है। यूनिवर्सिटी के कुल कोर्स को 9 स्कूल द्वारा संचालित किया जाता है। जो निम्न  है। 

School of Earth Sciences & Natural Resources Management

Department of Environmental Sciences
Department of Extension Education & Rural Development
Department of Forestry
Department of Geography & Resource Management
Department of Geology
Department of Horticulture, Aromatic & Medicinal Plants (HAMP)
Petroleum Exploration under Geology Departments
Centre for Disaster Management
Biodiversity Research Centre

School of Economics,Management & Information Sciences(SEMIS)

Department of Commerce
Department of Economics
Department of Library & Information Sciences
Department of Management
Department of Mass Communication
Department of Tourism & Hospitality Management

School of Education & Humanities

Department of Education
Department of English
Department of Hindi
Department of Mizo

 School of Engineering & Technology

Department of Computer Engineering
Department of Electrical Engineering
Department of Electronic & Communication Engineering
Department of Information Technology
Department of Civil Engineering
Department of Food Technology

 School of Life Sciences

Department of Biotechnology
Department of Botany
Department of Zoology

 School of Physical Sciences

Department of Chemistry
Department of Mathematics & Computer Science
Department of Physics
Department of Industrial Chemistry

School of Social Sciences

Department of History & Ethnography
Department of Political Science
Department of Psychology
Department of Public Administration
Department of Social Work
Department of Sociology
Department of Tribal Studies & Ethnomedicine

School of Fine Arts, Planning & Architecture

Department of Planning & Architecture

School of Medical & Paramedical Sciences

Department of Clinical Psychology

Tezpur University एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता 

UG  Course Admission के लिए शैक्षणिक योग्यता 
मिजोरम यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित UG कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा न्यूनतम 50% अंको से संबंधित विषय में पास होनी आवश्यक है। यह किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम योग्यता है। इसके अलावा इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदक को सीबीएसई द्वारा आयोजित JEE Mains की परीक्षा भी पास होनी जरुरी है। यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ,यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर भी होता है। इंजीनियरिंग के अलावा किसी अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा में पास होना जरुरी है। B Arch कोर्स के 60 % सीट पर एडमिशन NATA के स्कोर तथा 40% सीट पर एडमिशन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर होता है। 
PG  Course Admission के लिए शैक्षणिक योग्यता 
यूनिवर्सिटी  द्वारा संचालित PG कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी  से संबंधित विषय में  50% अंको से ग्रेजुएट होना आवशयका है। 
MBA में एडमिशन आवेदक के MAT/CAT/XAT/CMAT के स्कोर पर होता है। यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किसी भी PG में एडमिशन ,यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर पर होता है। 
Doctoral Programmes  Admission के लिए शैक्षणिक योग्यता 
यूनिवर्सिटी  द्वारा संचालित Doctoral programmes  में एडमिशन के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी  से संबंधित विषय में  50% अंको से पोस्टग्रेजुएट होना आवशयका है। मिजोरम यूनिवर्सिटी Doctoral programmes में दो कोर्स PHD तथा M.Phil में डिग्री प्रदान करता है। इन कोर्स में एडमिशन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर तथा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। 

Mizoram University Admission के लिए आवेदन प्रक्रिया 

यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक को ,यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जो निम्न है 

 Professional कोर्स  के लिए आवेदन शुल्क 
General category
Rs 700 
SC/ST/PWD categories
Rs 350 
अन्य कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 
General category
Rs 200 
 SC/ST/PWD categories
Rs 100 

Comments

Popular posts from this blog

Aga Khan Foundation Scholarship-2020

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मिडिल स्कूल टीचर कॉउंसलिंग -2020

Young India Fellowship