Posts

Showing posts from March, 2020

PM Care Fund घोटाला

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। इससे अपना देश भारत भी जूझ रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ाते ही जा रही है। इस बढ़ाते संक्रमण को रोकने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने संक्रमित लोगो तथा गरीब लोगो के मदद के लिए दान देने के लिए अपने देश के लोगो से अपील किया और दान करने के लिए  PM Care Fund नाम से बैंक अकाउंट में अपना दान राशि भेजने के लिए लोगों से कहा। इस देश के गिने चुने हस्ती से लेकर आम आदमी ने अपने सामर्थ्य के अनुसार PM Care Fund में अपना योगदान दिया। यदि आप भी PM Care Fund में अपना योगदान देना कहते है तो आप भी नीचे दिए गए बैंक डीटेल से अपने सामर्थ्य से अपना योगदान दे सकते है।  Name of Account:  PM CARES Account Number:  2121PM20202 IFSC Code:  SBIN0000691 UPI :  pmcares@sbi PM केयर फण्ड में भी कुछ लोग घोटाला कर रहे है।  आज दिल्ली पुलिस को किसी यूजर ने बताया की PM केयर फण्ड के नाम पर कुछ लोग घोटाला कर रहे है।  जब दिल्ली पुलिस ने इसकी जाँच करने की कोशिश की तो यह बात सच साबित हुई। ये घोटालेबाज़ लोगो को PM केयर फण्ड के नाम पर

RRB NTPC Exam Date -2020

Image
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चेन्नई ने RRB NTPC तथा रेलवे से सम्बंधित और दूसरे परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित करने के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किया है। ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए किसी भी कंपनी को अप्रैल तक ठीक मिल जाएगा। एक बार टेंडर का काम ख़त्म हो जाने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा के तिथियों की घोषणा करेगा। जैसे ही रेलवे रिक्रूटमेंट द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी किया जाता है वैसे ही हम अपने इस वेबसाइट पर उस नोटिफिकेशन को अपडेट कर देंगे।

BPSC Syllabus | बिहार लोक सेवा आयोग | सिलेबस -2020

BPSC प्रीलिम्स सिलेबस  बीपीएससी की प्रीलिम्स (प्रारंभिक )परीक्षा के लिए सिलेबस  बीपीएससी की पिछली परीक्षाओं के समान है। इसमें सामान्य विज्ञान, राजनीति, अर्थव्यवस्था, इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन के पहलुओं को शामिल  है। उम्मीदवारों को बीपीएससी के प्रीलिम्स परीक्षा के तैयारी के लिए यह जरुरी है की उन्हें प्रीलिम्स के सम्पूर्ण सिलेबस की जानकारी हो।यहां बीपीएससी (प्रीलिम्स )प्रारंभिक परीक्षा का विस्तृत सिलेबस नीचे दिया गया है। सामान्य विज्ञान इसमें प्रश्न 10th ,11th ,12th के साइंस सिलेबस से पूछे जाते है। इसके लिए यह जरुरी नहीं है की उम्मीदवार को इन विषयो हो महारत हाशिल हो। ज्यादातर प्रश्न 10th क्लास के साइंस से ही पूछे गए है।  करेंट अफेयर्स नेशनल तथा इंटरनेशनल से सम्बंधित बिहार का इतिहास  उम्मीदवार को बिहार के इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तथा भारतीय आंदोलन में बिहार का योगदान से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए।  बिहार तथा इंडिया का भूगोल (Geography) इसमें प्रश्न इंडिया तथा बिहार के भूगोल से सम्बंधित प्रश्न होते है। ज्यादातर प्रश्न इंडिया के नेचुरल खनिज सम्पदा तथा कृ

IBPS परीक्षा -2020 : नोटिफिकेशन ,आवेदन प्रक्रिया ,परीक्षा दिनांक

IBPS परीक्षा -2020 :इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ,इंडिया के विभिन्न बैंक (यथा भारतीय रिज़र्व बैंक ,भारतीय स्टेट बैंक ,LIC ) तथा इनसे सम्बंधित अन्य प्राइवेट तथा गवर्नमेंट बैंको में पदाधिकारियों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित करता है। IBPS सन 2011 से इन बैंको में अधिकारियो के चयन हेतु एक कॉमन लिखित परीक्षा आयोजित करता है। IBPS प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा को आयोजित करता है। यह परीक्षा पुरे भारत वर्ष में आयोजित की जाती है।आवेदक IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट  से अपना आवेदन फॉर्म भरते है। IBPS के इस परीक्षा को लोग IBPS PO Bank Exam के नाम से जानते है। IBPS परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा तथा दूसरा चरण Mains (मुख्य परीक्षा) कहलाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह 2020 में भी IBPS परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। IBPS के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 03 ,04 तथा 10 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। IBPS mains परीक्षा  आयोजन 28 नवंबर को होगा।  IBPS परीक्षा -2020 : नोटिफिकेशन IBPS ने IBPS परीक्षा -2020 के लिए अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही

Bihar Public Service Commission (BPSC):परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस | BPSC Exam Pattern and Syllabus

बीपीएसी अर्थात बिहार लोक सेवा आयोग इंडिया में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षाओ  में से एक है। यह परीक्षा बिहार सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में सरकारी अधिकारियो के चयन के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम बिहार लोक सेवा परीक्षा से सम्बंधित  सभी तरह के जानकारी जैसे परीक्षा पैटर्न ,सिलेबस आदि को बताएँगे। बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा पैटर्न    BPSC इस परीक्षा में अभ्यर्थी का चयन तीन चरण में करता है। ये तीन चरण है  प्रीलिम्स यानि प्रारंभिक परीक्षा। कुछ लोग इस स्क्रीनिंग टेस्ट भी कहते है।  मुख्य परीक्षा (Mains Exam)  इंटरव्यू  प्रीलिम्स परीक्षा  यह एक 150 अंक का ऑफलाइन परीक्षा होता है। इसमें अभ्यर्थी को कुल दो घंटे का समय दिया जाता है। इसमें सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा में अभ्यर्थी को BPSC द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करना होता है। निर्धारित अंक से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी को अयोग्य माना जाता है। प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में बैठना होता है।

हरियाणा कर्मचारी आयोग भर्ती -2020 कुल पोस्ट -1150

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर हरियाणा सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन माँगा है। जो उम्मीदवार HSSC द्वारा जारी इस रिक्रूटमेंट  रूचि रखते है तथा आवेदन करना चाहते है हो इससे जुडी सभी तरह के जानकारी यथा चयन प्रक्रिया ,उम्र सीमा ,शैक्षणिक योग्यता आदि के जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।  HSSC Recruitment -2020 से सम्बंधित महत्वपूर्ण दिनांक  ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात - 28/03/2020 ऑनलाइन आवेदन  अंतिम दिन - 17/04/2020 HSSC Recruitment -2020 के लिए आवेदन शुल्क    सामान्य श्रेणी   पुरुष (Male )/   महिला (Female)  Rs.150   महिला (Female) (हरियाणा निवासी)   Rs.75    आरक्षित श्रेणी  (हरियाणा निवासी)  पुरुष (Male )/   महिला   Rs.35   महिला (Female)   Rs.18  आवेदक अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन तरीके से डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है। HSSC Recruitment -2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे \ नीचे दिए लिंक के मदद से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकत