IBPS परीक्षा -2020 : नोटिफिकेशन ,आवेदन प्रक्रिया ,परीक्षा दिनांक

IBPS परीक्षा -2020 :इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ,इंडिया के विभिन्न बैंक (यथा भारतीय रिज़र्व बैंक ,भारतीय स्टेट बैंक ,LIC ) तथा इनसे सम्बंधित अन्य प्राइवेट तथा गवर्नमेंट बैंको में पदाधिकारियों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित करता है।

IBPS सन 2011 से इन बैंको में अधिकारियो के चयन हेतु एक कॉमन लिखित परीक्षा आयोजित करता है। IBPS प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा को आयोजित करता है। यह परीक्षा पुरे भारत वर्ष में आयोजित की जाती है।आवेदक IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट  से अपना आवेदन फॉर्म भरते है। IBPS के इस परीक्षा को लोग IBPS PO Bank Exam के नाम से जानते है। IBPS परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा तथा दूसरा चरण Mains (मुख्य परीक्षा) कहलाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह 2020 में भी IBPS परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। IBPS के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 03 ,04 तथा 10 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। IBPS mains परीक्षा  आयोजन 28 नवंबर को होगा। 

IBPS परीक्षा -2020 : नोटिफिकेशन

IBPS ने IBPS परीक्षा -2020 के लिए अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी IBPS परीक्षा -2020 का नोटिफिकेशन अगस्त महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में रिलीज़ होगा। IBPS परीक्षा के नोटिफिकेशन की जानकारी IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 

IBPS PO परीक्षा -2020 दिनांक 

IBPS द्वारा जारी किये गए वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार इस वर्ष IBPS PO  की प्रीलिम्स परीक्षा 03/10/2020, 04/10/2020 तथा 10/10/2020 को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 28/11/2020 को किया जायेगा। 

किसी भी सरकारी जॉब ,एडमिटकार्ड ,स्कालरशिप और रिजल्ट की जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारे वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Mizoram University : Admission Process ,Course Eligibility In Hindi

Tezpur University :Course ,Admission Process and other In Hindi