PM Care Fund घोटाला
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। इससे अपना देश भारत भी जूझ रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ाते ही जा रही है। इस बढ़ाते संक्रमण को रोकने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने संक्रमित लोगो तथा गरीब लोगो के मदद के लिए दान देने के लिए अपने देश के लोगो से अपील किया और दान करने के लिए PM Care Fund नाम से बैंक अकाउंट में अपना दान राशि भेजने के लिए लोगों से कहा। इस देश के गिने चुने हस्ती से लेकर आम आदमी ने अपने सामर्थ्य के अनुसार PM Care Fund में अपना योगदान दिया। यदि आप भी PM Care Fund में अपना योगदान देना कहते है तो आप भी नीचे दिए गए बैंक डीटेल से अपने सामर्थ्य से अपना योगदान दे सकते है।
Name of Account: PM CARES
Account Number: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691
UPI : pmcares@sbi
Account Number: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691
UPI : pmcares@sbi
PM केयर फण्ड में भी कुछ लोग घोटाला कर रहे है।
आज दिल्ली पुलिस को किसी यूजर ने बताया की PM केयर फण्ड के नाम पर कुछ लोग घोटाला कर रहे है। जब दिल्ली पुलिस ने इसकी जाँच करने की कोशिश की तो यह बात सच साबित हुई। ये घोटालेबाज़ लोगो को PM केयर फण्ड के नाम पर घोटाला ऐसे कर रहे थे। Pm केयर फण्ड में दान देने के लिए लोग अपना दान राशि UPI या अकाउंट के मदद से भेज सकते है। राशि दान करने के लिए UPI id pmcares@sbi है। घोटालेबाज़ इस UPI ID के जगह पर pmcare@sbi का उपयोग कर रहे थे। इन दोनों UPI आईडी में केवल s का अंतर है।
इस खबर को दुसरो तक पहुंचने के लिए इसको शेयर कीजिये की कोई व्यक्ति इन घोटालबाज़ो के चक्कर में न फस जाये और उसका दान राशि बेकार हो जाये।
Comments
Post a Comment