मध्यप्रदेश प्राइमरी स्कूल टीचर एडमिट कार्ड ,आवेदन एवं परीक्षा -2020
मध्यप्रदेश प्राइमरी स्कूल टीचर एडमिट कार्ड ,आवेदन एवं परीक्षा -2020 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड यानि MPPEB ने प्राइमरी स्कूल टीचर ट्रेनिंग के लिए ,नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे है। वैसे कैंडिडेट जो मध्यप्रदेश के स्कूल में प्राइमरी टीचर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते है। उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। यदि आप मध्यप्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े यहाँ हम मध्यप्रदेश प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग परीक्षा से सम्बंधित सभी टॉपिक के बारे में पुरे डिटेल में बताएँगे।
मध्यप्रदेश प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग परीक्षा-2020 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात : 06/01/2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिन : 04/02/2020
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम दिन : 04/02/2020
करेक्शन करने की अंतिम दिन : 09/02/2020
निर्धारित परीक्षा : 25/04/2020
एडमिट कार्ड : अप्रैल 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिन : 04/02/2020
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम दिन : 04/02/2020
करेक्शन करने की अंतिम दिन : 09/02/2020
निर्धारित परीक्षा : 25/04/2020
एडमिट कार्ड : अप्रैल 2020
मध्यप्रदेश प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग परीक्षा-2020 आवेदन शुल्क
- जनरल / अन्य राज्य :Rs. 600
- आरक्षित : Rs. 300
- पोर्टल चार्ज : Rs.60
- करेक्शन चार्ज : Rs.70
आवेदक अपना परीक्षा फी डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेटबैंकिंग या यूपीआई में किसी भी मोड का उपयोग कर के कर सकते है
मध्यप्रदेश प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए आवश्यक शैक्षिणक योगिता
- मध्यप्रदेश प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग परीक्षा -2020 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास निचे दिए गए योगिता हों चहिये।निचे दिए गए योगिता में से कोई भी योगिता आप रखते है तो आप आवेदन कर सकते है।
- आवेदक 12th या इसके समकक्ष की परीक्षा 50% मार्क्स से पास हो और एलेमेंटरी एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा डिग्री रखता हो
- आवेदनकर्त्ता किसी स्ट्रीम में 50% मार्क्स से स्नातक हो और बीएड की डिग्री रखता हो।
- आवेदक 12th या इसके समकक्ष की परीक्षा 45 % मार्क्स से पास हो और NCTE द्वारा निर्धारित एलेमेन्ट्री एजुकेशन में दो साल की डिग्री रखता हो
- आवेदक 12th या इसके समकक्ष की परीक्षा 50% मार्क्स से पास हो और चार साल की बीएड की डिग्री रखता हो
- आवेदक के पास स्नातक के साथ दो साल का बीएड सम्बंधित विषय में हो
- आवेदक की उम्र 21 से 40 के बीच में हो
किसी भी सरकारी जॉब ,एडमिटकार्ड ,स्कालरशिप और रिजल्ट की जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारे वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करते रहे।
Comments
Post a Comment