एसएससी पोस्ट VIII -2020 नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने Phase -VIII 2020 सिलेक्शन के लिए भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। वैसे उम्मीदवार जो एसएससी द्वारा तय किये गए eligibility को पूरा करते है वैसे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वैसे उम्मीदवार जो केंद्र सरकार के अधीन संचालित होने वाली विभिन्न विभागों में जॉब करना चाहते है वैसे अभ्यर्थी के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। यदि आप एसएससी के मापदंडो को पूरा करते है और इस जॉब के लिए इंटरेस्टेड है तो इस नोटिफिकेशन को पूरा पढ़े। 
कुल वैकेंसी =1300 से ज्यादा 

एसएससी Phase-VIII-2020 के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (शैक्षिणिक योगिता )

Educational
Level
Description of Education level
Age limit
Matric
10th pass or equivalent degree from any recognized board
18 -30 years
Intermediate
12th pass or equivalent degree from any recognized board
18 – 30 years
Graduation
Bachelor Degree from any  recognized board or university
18 -30 years
 Educational Qualification विभिन्न पोस्ट के लिए भिन्न भिन्न है। ज्यादा जानकारी के लिए एसएससी दवरा जारी किते गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़े। अभ्यर्थी के उम्र 01/01/2020 तक ही मान्य है। 

एसएससी पोस्ट VIII -2020 नोटिफिकेशन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तारीख 

ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात --------------21/02/2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिन ----------20/03/2020
ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम दिन -------------23/03/2020
ऑनलाइन परीक्षा के दिन ---------------------10-12/06/2020
ऑनलाइन एडमिट कार्ड की उपलब्धता ------जून के पहले सप्ताह में 

एसएससी पोस्ट VIII -2020 परीक्षा शुल्क 

General/obc--------- Rs.100
SC/ST/female Candidate--Rs.0
परीक्षा शुल्क इंटरनेट बैंकिंग ,UPI ,डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड तथा चालान के माध्यम से अंतिम दिन से पहले किया जा सकता है। 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा। 
स्टेप 1 :पहले एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे। 
स्टेप 2  : रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करे और ओटीपी से अपना रजिस्ट्रेशन वेरीफाई करे 
स्टेप 3  : रजिस्ट्रेशन के उपरांत यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे 
स्टेप 4  : अप्लाई पर क्लिक कर अपना फोटो और सिग्नेचर के साथ पूरा डिटेल भरे 
स्टेप 4 : ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट करे। 

किसी भी सरकारी जॉब ,एडमिटकार्ड ,स्कालरशिप और रिजल्ट की जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारे वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करते रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

Mizoram University : Admission Process ,Course Eligibility In Hindi

Tezpur University :Course ,Admission Process and other In Hindi