North Eastern Hill University (NEHU)|Admission|Course|UG|PG|PHD in Hindi
North-Eastern Hill University (NEHU) की स्थापना वर्ष 1973 में मेघालय के शिलांग में हुई थी। विश्वविद्यालय अपने 8 विभागों में UG, PG तथा डॉक्टरेट पाठ्यक्रम प्रदान करता है। NEHU शिलॉन्ग द्वारा प्रदान किए जाने वाले UG कोर्स BA, BSc, BA LLB, B.Tech, B.Ed तथा B.Arch है। PG पाठ्यक्रमों में MA, MSc, M.Com, M.Ed., M.Tech, MBA, MTTM, MLISc, MCA, MJMC, MSW, PGPD-SEDE शामिल है। इसके अलावा छात्रों को दिए जाने वाले शोध पाठ्यक्रम M.Phil तथा Ph.D है।
North-Eastern Hill University कैंपस
यूनिवर्सिटी को दो कैंपस में बाटकर संचालित किया जाता है। पहला कैंपस मेघालय की राजधानी शिलांग में तथा दूसरा टुरा में स्थित है। पुरे यूनिवर्सिटी का संचालन शिलांग कैंपस से होता है। यूनिवर्सिटी पुरे 1225 एकड़ में फैला है।
North-Eastern Hill University BA, B.Sc, B.Tech, B.Arch एडमिशन के आवश्यक योग्यता
North-Eastern Hill UniversityUG स्तर पर स्टूडेंट को BA, B.Sc, B.Ed., B.Tech, B.Arch., BA LLB की कोर्स करवाती है।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10 + 2 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को BA / BSc कोर्स में एडमिशन पाने के लिए योग्य माना जाता है। 10 + 2 क्लास में फिजिक्स ,केमिस्ट्री तथा गणित में न्यूनतम 45% अंक (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 40%) वाले आवेदक बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए पात्र हैं। B.Arch में प्रवेश के लिए स्टूडेंट को 10 + 2क्लास में फिजिक्स ,केमिस्ट्री तथा गणित में न्यूनतम 50% अंक होना जरुरी हैं। कम से कम 50% अंकों के साथ 10 + 2 पास करने वाले छात्र को BA LLB कोर्स के लिए योग्य माना जाता है।B.Ed में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
BA / BSc / B.Ed में प्रवेश के लिए स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। BA LLB में प्रवेश विभाग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। B.Tech कोर्स में एडमिशन जेईई मेन (JEE Mains) स्कोर के आधार पर दिया जाता है। तथा B.Arch में एडमिशन NATA के स्कोर के आधार परदिया जाता है।
North-Eastern Hill University MA, MSc, MSW,M.Com, MCA, MBA, MJMC, MLISc, M.Ed., M.Tech, MTTM, LLM, PGPD-SEDE में एडमिशन के आवश्यक योग्यता
न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक(ग्रेजुएशन) पूरा कर चुके उम्मीदवारों को MA, M.Sc, MJMC, M.Com, MBA, MTTM, MLISc तथा PGPD-SEDE कोर्स के लिए योग्य माना जाता है जबकि M.Ed के लिए स्टूडेंट को न्यूनतम 50% अंको के B.Ed साथ की डिग्री होनी चाहिए है। BE / B.Tech डिग्री में न्यूनतम 60% अंक (SC / ST वर्ग के लिए 55%) के साथ स्टूडेंट को M.Tech कोर्स में एडमिशन पाने के लिए योग्य माना जाता है। वैसे विद्यार्थी जिसने ने न्यूनतम 55% अंकों (आरक्षित वर्ग के लिए 50%) के साथ BA LLB किया है, वे LLM प्रवेश के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इसी प्रकार, BCA / BSc (CS/ IT ) में कम से कम 50% (एससी / एसटी वर्ग के लिए 45%) अंकों के साथ किसी भी समकक्ष डिग्री वाले MCA में एडमिशन के योग्य है।
MA, M.Sc, M.Ed, MJMC, M.Com, MLISc और PGPD-SEDE में प्रवेश विद्यार्थी के मेरिट के आधार पर दिया जाता है। M.Tech में एडमिशन के लिए आवेदक को GATE की परीक्षा पास होनी चाहिए।
MBA तथा MTTM कोर्स में एडमिशन आवेदक के MAT के स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
North Eastern Hill University Ph.D. & M.Phil में एडमिशन के आवश्यक योग्यता
NEHU M.Phil तथा Ph.D की डिग्री प्रदान करता है। वैसे विद्यार्थी जो किसी भी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55% अंकों (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 50%) या ग्रेड “बी” के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (PG)पूरी कर ली है, वे पीएच में प्रवेश पाने के लिए योग्य है।
M.Phil तथा Ph.D में एडमिशन आवेदक द्वारा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर दिया जाता है।
North East Hill University एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।
नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर NEHU के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।- ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे
- ऑनलाइन एडमिशन लिंक पर क्लिक करे
- ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करे
- रजिस्ट्रेशन के उपरांत अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड के मदद से लॉगिन करे
- अपने सभी डिटेल के साथ फॉर्म को भरे
- आवेदन शुल्क को जमा करे
- फॉर्म को सबमिट करे
- फॉर्म सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रखे।
NEHU Important Links.
|
|
|
|
|
Comments
Post a Comment