Assam University : Admission | Course | Colleges

असम विश्वविद्यालय Assam Central University Act 1989 के माध्यम से अस्तित्व में आया और यह 1994 में स्थापित हुआ और  तब से यह लगातार शिक्षा का उत्कृस्ट  केंद्र बन रहा है। सिल्चर से लगभग 20 किलोमीटर दूर दरगाकोना में यह यूनिवर्सिटी स्थित है। झीलों और पहाड़ों से घिरे 600 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस यूनिवर्सिटी का परिसर ज्ञान अर्जन तथा रिसर्च के लिए बढ़िया  वातावरण प्रदान करता है। इस यूनिवर्सिटी में कुल  सोलह Learning School हैं। इन सोलह स्कूलों के अंतर्गत कुल 35 विभाग (Department)हैं। यह विश्वविद्यालय दक्षिण असम, बांग्लादेश, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, और नागालैंड की सीमा में स्थित है। बराक नदी इस क्षेत्र में बहती है जिसे बराक घाटी के नाम से जाना जाता है।असम विश्वविद्यालय से कुल अभी तक 53 कॉलेज Affiliated  है जो इसके सटे हुए पांच जिलों में स्थित है। 

असम यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित कोर्स 

Bachelor of Technology (B.Tech)
Master of Business Administration (MBA)
Bachelor of Computer Science (B.C.S.)
Bachelor of Social Work (BSW) + Master of Social Work (MSW)
Bachelor of Arts + Bachelor of Laws (B.A.L.L.B.)
Bachelor of Law (L.L.B)
Bachelor of Pharmacy (B.Pharm) (Pharmaceutics)
Bachelor of Visual Arts (B.V.A)
Master of Arts (M.A)
Master of Science (M.Sc)
Master of Technology (M.Tech)
Master of Education (M.Ed)
Post Graduate Diploma in Computer Applications (PGDCA)
Master of Commerce (M.Com)
Certificate Course in French
Diploma in French
Master of Business Administration (MBA)
Bachelor of Science (B.Sc) + Bachelor of Education (B.Ed)
Bachelor of Vocational Studies (B.Voc)
Bachelor of Performing Arts (BPA)
Bachelor of Science (B.Sc) + Master of Science (M.Sc) (Computer Science)
Bachelor of Arts + Bachelor of Laws (B.A.L.L.B.) {Hons}
Bachelor of Pharmacy (B.Pharm)
Master of Laws (L.L.M)
Master of Social Work (MSW)
Master of Library and Information Science (M.Lib.I.Sc)
Ph.D
Ph.D. (Business Administration)
Master of Philosophy (M.Phil)
Master of Visual Arts (MVA)
Post Graduate Diploma
Diploma
Post Graduate Diploma in Management (PGDM)
Advanced Diploma Course in French
Certificate of Proficiency in French

असम यूनिवर्सिटी  Admission प्रक्रिया तथा शैक्षणिक योग्यता 

असम यूनिवर्सिटी अपने यहाँ संचालित कोर्स में एडमिशन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट या नेशनल लेवल पर आयोजित टेस्ट जैसे (JEE Mains ,Gate) के स्कोर के आधार पर होता है। किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को उस कोर्स के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखनी होगी। 

UG कोर्स Admission के लिए शैक्षणिक योग्यता 

Assam University द्वारा संचालित UG कोर्स में Admission लेने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  12th की परीक्षा न्यूनतम 45% मार्क्स से पास होनी आवश्यक है। 

बी-टेक में एडमिशन आवेदक के JEE Main के स्कोर कार्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर तथा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। 

इसके अलावा अन्य सभी UG कोर्स में एडमिशन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। 

PG कोर्स Admission के लिए शैक्षणिक योग्यता 

Assam University द्वारा संचालित PG कोर्स में Admission लेने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय (Subject) में  न्यूनतम 45% मार्क्स होनी आवश्यक है। 

MBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदक को CAT के  स्कोर ,यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित Writing Skill Assessment Test ,ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू को पास करना होगा। 

 Statistics में MA /MSc या  Computer Science में MSc / MTech एडमिशन लेने वाले आवेदक जिनके पास गेट का स्कोर कार्ड है उनको यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में बैठने की जरुरत नहीं है।  English में MA तथा Master of Library and Information Science में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू के के लिए उपस्थित होना होगा। 

PHD ,M.Phill  कोर्स में  Admission के लिए शैक्षणिक योग्यता 

Assam University द्वारा संचालित PHD ,M.Phill  कोर्स में Admission लेने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय (Subject) में  न्यूनतम 45% मार्क्स होनी आवश्यक है। 

Assam University  Admission के लिए आवेदन प्रक्रिया 

किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने वाले आवेदक से यूनिवर्सिटी विभिन्न कोर्स के विभिन्न तरह के आवेदन शुल्क लेती है जो निम्न है :-
Assam University आवेदन शुल्क Engineering स्टूडेंट के लिए 
General, OBC/MOBC
Rs 750
SC, ST
Rs 500
Assam University आवेदन शुल्क   MBA स्टूडेंट के लिए 
General, OBC/MOBC
Rs 700
SC, ST
Rs 500
Assam University आवेदन शुल्क  Non- Engineering स्टूडेंट के लिए 
General, OBC/MOBC
Rs 500
SC, ST
Rs 300

 ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आवेदक को CAT, GATE, JEE-Main के स्कोर कार्ड भी सबमिट करना होता है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उपलब्ध सीट के अनुसार तथा एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी का चयन होता है।  चयनित होने के बाद आवेदक को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के दौरान आवेदक को अपने साथ निम्न डॉक्यूमेंट अपने साथ लाने होते है :-

Mark sheets of all Examination passed
Migration Certificate (in original) 
Pass Certificate
Copy of HSLC Admit Card 
Cast Certificate 
Gap Certificate (wherever required)
NOC certificate from employer 

 Assam University से संबंधित अन्य जानकारी 


स्थापना 
1994
ओनरशिप 
केंद्रीय 
शहर 
Silchar
Website


Comments

Popular posts from this blog

Aga Khan Foundation Scholarship-2020

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मिडिल स्कूल टीचर कॉउंसलिंग -2020

Young India Fellowship