पंजाब सर्विस कमीशन Teacher भर्ती |कुल पोस्ट =591 |सैलरी -Rs.40000

पंजाब सर्विस कमीशन ने ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर प्रिंसिपल ,हेडमास्टर ,ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर तथा functional मैनेजर के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा है। जो भी उम्मीदवार PPSC द्वारा जारी इस सरकारी जॉब नोटिफिकेशन में रुचि रखते है तथा आवेदन करना चाहते है तो इससे जुडी सभी तरह के जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

ऑनलाइन आवेदन सम्बंधित दिनांक 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 23/03/2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -30/04/2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -07/05/2020

ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्र सीमा 

न्यूनतम उम्र --- 18 वर्ष 
अधिकतम उम्र --38 वर्ष 

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 


Category
आवदेन शुल्क 
परीक्षा शुल्क 
कुल 
दूसरे राज्य से सम्बंधित SC /ST तथा OBC ऑफ़ पंजाब 
Rs. 500
Rs.625
Rs. 1,125
पंजाब के पूर्व सेवा कर्मचारी 
Rs. 500
No Fee
Rs. 500
सामान्य श्रेणी 
Rs. 500
Rs. 2,500/-
Rs. 3,000
विकलांग 
Rs. 500
Rs. 1,250
Rs. 1,750

आवेदन शुल्क के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 

पोस्ट 
शैक्षणिक योग्यता 
प्रिंसिपल 
 Arts, Commerce, Science में मास्टर डिग्री
या
किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग 
हेडमास्टर 
स्नातक (ग्रेजुएशन )
ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर 
स्नातक (ग्रेजुएशन )


सैलरी 
सफलता पूर्वक चुने गए अभ्यर्थी को उसके पोस्ट के अनुसार निम्न सैलरी दी जाएगी। 
पोस्ट 
सैलरी 
प्रिंसिपल 
Rs. 15,600 to Rs. 39,100
Grade Pay Rs. 6,600
हेडमास्टर 
Rs. 10,300 to Rs. 34,800
Grade Pay Rs. 5,400
ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर 
Rs. 10,300 to Rs. 34,800
Grade Pay Rs. 5,000

 कुल पोस्ट विवरण 

पोस्ट 
पोस्ट संख्या 
प्रिंसिपल 
158
हेडमास्टर 
311
ब्लॉक प्राइमरी अफसर 
75
कुल 

544

 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदक नीचे दिए गए लिंक से ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ ले।  इसके बाद अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। 
 ऑनलाइन आवेदन 
 ऑफिसियल नोटिफिकेशन 
 ऑफिसियल वेबसाइट 


 चयन प्रक्रिया 

सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले आवेदक का चयन लिखित परीक्षा तथा पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इस लिखित परीक्षा का आयोजन मई महीने के अंत में किया जायेगा। 

किसी भी सरकारी जॉब ,एडमिटकार्ड ,स्कालरशिप और रिजल्ट की जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारे वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Mizoram University : Admission Process ,Course Eligibility In Hindi

Tezpur University :Course ,Admission Process and other In Hindi